Thursday, April 25, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्रEC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदानशेनझोउ-18 क्रू को आज अंतरिक्ष स्टेशन पर लॉन्च करेगा चीनअमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधितराहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकनदिल्ली: मुख्यमंत्री सैनी कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात को पहुंचे कुलदीप बिश्नोई की आवाज पर हो रही है मुलाकात हिसार लोकसभा समेत चुनाव पर हो रही चर्चा कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूदप्रधानमंत्री मोदी ने सीएम मोहन यादव के साथ भोपाल में किया रोड शोसलमान खान फायरिंग केस: दिल्ली क्राइम ब्रांच मुंबई पहुंची, आरोपियों से करेगी पूछताछ
Haryana

नूंह में 81 लाख 99 हज़ार 373 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.51 प्रतिशत है : संजीव कौशल

October 27, 2021 03:47 PM

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व वित्तायुक्त श्री. संजीव कौशल ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आधुनिक राजस्व रिकार्ड रूम आगामी 15 नवंबर तक तैयार हो जायेंगे।  श्री कौशल राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसों पुराने राजस्व अभिलेखों को डिजिटाइज करने का काम तेजी से चल रहा है और अब जल्द ही ये रिकॉर्ड माउस की एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे जबकि पहले इसे देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था।  उन्होंने उपायुक्तों द्वारा उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए राहत समाग्री भेजने की सराहना भी की। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग लाखों फाइलों और कागजातों से भरा हुआ है, कुछ तो 1870 से भी पुराने हैं। इस नई पहल के तहत, महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को स्कैन, सूचीबद्ध किया जा रहा है और आधुनिक रिकॉर्ड रूम में डिजिटल बॉक्स में रखा जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अब तक विभाग द्वारा कुल  18 करोड़ 70 लाख 38 हज़ार 840 दस्तवेजो में से 17 करोड़ 44 लाख 89 हज़ार 332 दस्तावेजों को अपलोड किया जा चुका है जो कि 97.94 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पंचकूला और चरखी दादरी ने शत प्रतिशत इमेज को अपलोड कर दिया है जो कि क्रमश: 29 लाख 88 हज़ार 840 और 21लाख 31 हज़ार 158 है। इसी तरह, करनाल में 1 करोड़ 11लाख 98हज़ार 823 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.86 प्रतिशत है। हिसार में 1 करोड़ 26 लाख 55 हज़ार 132 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.72 प्रतिशत है। भिवानी में 1 करोड़ 2 लाख 31 हज़ार 455 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.65 प्रतिशत है। यमुनानगर में  93लाख 11हज़ार 851 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.65 प्रतिशत है। गुरुग्राम में 72 लाख 28 हज़ार 605 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 96.25 प्रतिशत है। पलवल में 94 लाख 63 हजार 812 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.13 प्रतिशत है। कैथल में 63 लाख 76 हज़ार 32 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 96.51 प्रतिशत है। कुरूक्षेत्र में 52 लाख 69 हज़ार 947 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.51 प्रतिशत है। झज्जर में 48 लाख 98 हज़ार 296 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 82.12 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में 85 लाख 76 हज़ार 651 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 97.94 प्रतिशत है। रोहतक में 79 लाख 56 हज़ार 272 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 97.89 प्रतिशत है। फरीदाबाद में 90 लाख 38 हज़ार 693 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.26 प्रतिशत है। पानीपत में 55 लाख 65 हज़ार 385 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 95.55 प्रतिशत है। सोनीपत में 82 लाख 10 हज़ार 2 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.02 प्रतिशत है। सिरसा में 60 लाख 35 हज़ार 100 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 96.68 प्रतिशत है। अम्बाला में 71 लाख 11 हज़ार 683 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.67 प्रतिशत है। नंूह में 81 लाख 99 हज़ार 373 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.51 प्रतिशत है। श्री कौशल ने बताया कि जींद में 5405826 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.45 प्रतिशत है। रेवाड़ी में 4493441 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 96.05 प्रतिशत है। महेन्दरगढ़ में 7528936 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.97 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट में 3706851 इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 98.51 प्रतिशत है और हरियाणा न्यू सेक्रेटेरिएट में 1 करोड़ 9 लाख से अधिक  इमेज को अपलोड किया जा चुका है जोकि 99.75 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि इन इमेज को रेवेन्यू वेरिफिरे द्वारा वेरीफिएड किया जा रहा है जिसके तहत अब तक 1 करोड़ 544 लाख 23649 इमेज को वेरीफिएड किया जा चुका है जोकि 88.50 प्रतिशत है। इसी प्रकार, वेरीफिएड इमेज को हार्टट्रोन द्वारा 10 प्रतिशत इमेज को रेंडमली चेक किया जा रहा है तथा इसी तरह इन इमेज को डीआरओ द्वारा भी 20 प्रतिशत चेक किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने पर उसे सुधरा जा सके। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाल डोरा में रजिस्ट्री करवाने संबंधी लोगो को जानकारी देने के लिए अखबारों में सार्वजनिक सूचना का विज्ञापन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया किजिले के अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों से गांव के लाल डोरे के अंदर प्रॉपर्टी से संबंधित दावे व आपत्तियां भी प्राप्त की जा रही हैं और इन दावे और आपत्तियों के निपटान के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख 45 हज़ार प्रॉपर्टी कार्ड बनाये जा चुके हैं। लोगो के आपति और विवादों को हल करने के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है। इस बैठक में उपायुक्तों द्वारा  राज्य में  पिछले दो दिनों में बरसात से फसलों के नुकसान के बारे में बताया गया कि वे इसका आंकलन कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत कर दी जाएगी। वीसी में एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, सहित सभी तहसीलदार व पंचायत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे