Friday, March 29, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न 31 मार्च को दिया जायेगा,आडवाणी को उनके पृथ्वीराज रोड निवास पर 1130 बजे भारत रत्न से नवाजा जाएगा, पीएम मोदी सहित कई वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के आला नेता भी रहेंगे उस अवसर पर मौजूदपटना से अहमदाबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंदौर में उतरीमुख्तार का शव पोस्टमॉर्टम हाउस से निकला, गाजीपुर लेकर जा रही पुलिसजिला नूंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, 9336 अवैध शराब की बोतलों को ले जाते हुए ट्रक को किया काबूटीबी को हराने के लिए सरकार-समाज का साझा प्रयास जरूरी : डॉ. सुनील कुमारगुरुग्राम स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र में बने डिजिटल साइन लैंगुएज लैब में बधिर मतदाताओं के लिए संकेत भाषा में तैयार हुआ वीडियोचुनाव का पर्व-देश का गर्व में प्रत्येक मतदाता दे अपना योगदान – अनुराग अग्रवालसीएम योगी आज शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में करेंगे जनसभा
Haryana

चंदपुरा होम्योपेथिक अस्पताल में निशुल्क ईलाज की सुविधा होगी, प्रदेश का पहला राजकीय होम्योपेथिक कालेज होगा : गृह मंत्री अनिल विज

October 15, 2021 05:01 PM

हरियाणा के गृह एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि छावनी विधानसभा क्षेत्र के चंदपुरा में राजकीय होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में पढ़ाई की यहां बेहतरीन सुविधा होगी। इसके अलावा अस्पताल में होम्योपेथिक पद्धति से निशुल्क ईलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका क्षेत्रवासियों को फायदा होगा। प्रदेश का यह ऐसा पहला राजकीय होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल होगा जहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को रहने की सुविधा मिलेगी जबकि स्टाफ के लिए भी आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
गृह मंत्री श्री विज ने बताया कि चंदपुरा, रामपुर, सरसेहड़ी, बब्याल, रामगढ़ माजरा, बोह एवं आसपास बसे इलाकों से कालेज की बेहतर कनेक्टिविटी होगी जिससे यहां आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल बनने से आसपास बसे इलाकों की व्यावसायिक गतिविधियों में इजाफा होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन निशांत ने बताया कि लगभग 8 एकड़ में बने रहे होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल की चार दिवारी बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। करीब 55.85 करोड़ रुपए की लागत से यहां कालेज व अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है और फाउंडेशन डालने का काम 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अस्पताल की बिल्डिंग अलग से बनाई जाएगी जबकि कालेज की बिल्डिंग अलग होगी। इसके अलावा ब्वॉयज और गर्ल्स होस्टल का निर्माण यहां होगा। एक्सईएन ने बताया कि निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही है और काम गुणवत्तापूर्वक हो यह भी पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा रहा है।

अस्पताल व कालेज आने-जाने के लिए होगी बेहतर कनेक्टिविटी
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि होम्योपेथिक मेडिकल कालेज व अस्पताल परिसर तक आने-जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिले इसको लेकर पूरी तरह से काम किया जा रहा है। चंदपुरा में बन रहे इस अस्पताल तक तक रामपुर-सरसेहड़ी रोड का निर्माण 4 करोड़ रुपए की लागत से पूरा कर लिया गया है। यह रोड 10 फुट तक चौड़ी है जिससे वाहन चालकों को यहां आने-जाने में कोई परेशानी भविष्य में नहीं होगी। इसी तरह, अस्पताल के ठीक साथ चंदपुरा में टांगरी नदी पुल पर 4 करोड़ रुपए की लागत से नया ब्रिज बनाया जा रहा है जिससे वाहन चालकों को कालेज तक आने-जाने में नया रास्ता मिलेगा। यहीं नहीं, 3 करोड़ की लागत से पुल के साथ एप्रोच रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। पुल बनने से छावनी क्षेत्र की रामपुर सरसेहड़ी व चंदपुरा से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

 होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल में यह सुविधा होगी
- होम्योपेथिक अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग तीन मंजिला बनाई जाएगी और अलग-अलग फ्लोर पर मरीजों को चैक करने के अलावा मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी।
- इसी तरह कालेज की मुख्य बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जाएगी।
- ब्यॉज होस्टल 6 मंजिला बनेगा और इसी तरह अलग से 6 मंजिला गर्ल्स होस्टल बनाया जाएगा।
- स्टाफ के रहने के लिए अलग-अलग आकार के 16 स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण किया जाएगा।
- कालेज व अस्पताल में पार्किंग स्थल बनेगा।
- पांच रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।
- बेहतर रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट अलग-अलग क्षेत्रों में लगेगी।

पहले साल मिलेगा 50 विद्यार्थियों को दाखिला :  डा. सतपाल
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सतपाल ने बताया कि अम्बाला में प्रदेश का पहला राजकीय होम्योपेथिक कालेज व अस्पताल गृह एवं आयुष मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बन रहा है जोकि गर्व का विषय है। होम्योपेथिक कालेज शुरु होते ही पहले साल 50 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। इसके बाद हर साल सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई व अभ्यास के लिए 100 बेड का अस्पताल होगा। 

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
जिला नूंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, 9336 अवैध शराब की बोतलों को ले जाते हुए ट्रक को किया काबू टीबी को हराने के लिए सरकार-समाज का साझा प्रयास जरूरी : डॉ. सुनील कुमार गुरुग्राम स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र में बने डिजिटल साइन लैंगुएज लैब में बधिर मतदाताओं के लिए संकेत भाषा में तैयार हुआ वीडियो चुनाव का पर्व-देश का गर्व में प्रत्येक मतदाता दे अपना योगदान – अनुराग अग्रवाल जहां-जहां पानी की कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे:अभय यादव
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित
अंबाला सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का 6 दशकों के त्याग तपस्या पश्चात् हुआ देहावसान
प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाकर नहीं रखेंगे तो हमारी पीढिय़ों को पानी-भोजन कैसे मिलेगा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, एक नौजवान लड़के को 38.56 ग्राम स्मैक/ हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार