Friday, April 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...'अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदानछत्तीसगढ़ के बीजापुर में फटा UBGL सेल, CRPF का एक जवान घायल2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है', अमरोहा में बोले पीएम मोदीचंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशीपंजाब में बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को फांसीहरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपासलमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुई
Haryana

गृहमंत्री विज ने स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटर सरबजोत को पदक पहनाकर सम्मानित किया

October 06, 2021 05:13 PM

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में शूटिंग अभ्यास के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद है। खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए अम्बाला का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने पेरु में हुए विश्व जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले अम्बाला के शूटर सरबजोत सिंह को बधाई दी और उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ी को भविष्य में भी जोरदार प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में विश्व स्तर पर खेल सुविधाओं का ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि खिलाडि़यों को अभ्यास में किसी तरह की कोई दिक्कत व परेशानी न रहे। आगामी समय में छावनी में करोड़ों रुपए की लागत से फीफा अप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम बनकर तैयार होगाए जिसका निर्माण अंतिम चरणों में है और इसके अलावा ऑल वेदर स्वीमिंग पूल भी जल्द तैयार होगा। स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक का भी प्रावधान किया जाएगा जिससे एथलीटों को अभ्यास की सुविधा मिलेगी। इसी तरह बाक्सिंग का नया हाल भी जल्द बनकर तैयार होगा। उन्होंने बताया अब तक करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक हॉल का निर्माण हो चुका है जबकि बैडमिंटन हाल भी बनवाया जा चुका है। दोनों खेल के खिलाडियों को यहां अभ्यास की आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाडि़यों को ठहरने की भी सुविधा मिल सकेए इसके लिए कैंट में फुटबाल स्टेडियम के समक्ष स्पोर्टस होस्टल का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जा चुका है।  

 गृह मंत्री विज की बदौलत शूटिंग की बेहतर सुविधा अम्बाला में
स्वर्ण पदक जीतकर लौटे शूटर सरबजोत सिंह ने कहा कि अम्बाला छावनी में अभ्यास की बेहतर सुविधा उपलब्ध होने की वजह से ही वह विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सका है। वहीं, सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज की बदौलत ही फीनिक्स क्लब में शूटिंग अकादमी की स्थापना हो सकी है। आज इस शूटिंग अकादमी में दर्जनों खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अम्बाला से दो खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

 हुडा में विकास के लिए 8 करोड़ की राशि मंजूर करवाने पर गृहमंत्री अनिल विज का आभार
 जताया कैंट में हुडा सेक्टर 33 व 34 में विकास कार्यों के लिए गृहमंत्री अनिल विज द्वारा 8 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने पर क्षेत्रवासियों ने गृहमंत्री विज का आभार जताया। गृहमंत्री विज के निवास पर पहुंचे हुडा सेक्टर वासी श्याम सुंदर, प्रदीप शर्मा, विभोर दत्ता, अशोक कुमार एवं अन्य ने कहा कि मंत्री विज के प्रयासों से अब क्षेत्र में टाउन पार्क का नवीनिकरण, रोड मरम्मत व चौड़ीकरण, कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य हो सकेंगे। उन्होंने कहा विकास कार्य होने से क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
चंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशी
हरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है : नायब सैनी
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, मोटरसाइकिल पर सवार नशा तस्कर को काबू कर 930 ग्राम अफीम बरामद
रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई,चुनाव आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
हरियाणा कांग्रेस में हुई महत्वपूर्ण नियुक्तियां,हरियाणा कांग्रेस के कई विभागों के बनाए गए चेयरमैन , नियुक्त हुए सभी सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दी बधाई, कहा - कांग्रेस की मजबूती के लिए करें काम
लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी की पहली लिस्ट जारी, 5 मजबूत उम्मीदवारों की घोषणा
मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन
हकृवि की उन्नत तकनीकों व नवाचारों से कांगो गणराज्य के किसानों को मिलेगा लाभ: प्रो. बी.आर. काम्बोज
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में एपीजे सत्या विश्वविद्यालय, गुरूग्राम के कुलपति प्रो. विजय वीर सिंह शिष्टाचार मुलाकात की