Friday, April 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकटदिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसलाEVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टPM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बातजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेरपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
Delhi

उपयुक्त योग्यता और जागरूकता ही सफलता का मूलमंत्र है

September 13, 2021 03:02 PM

नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) लागू होने के साथ ही भारतीय शिक्षा प्रणाली में आमूल—चूल बदलाव आ जाएगा। इसमें छात्रों की योग्यता जांच पर ही मुख्य और सबसे बड़ा फोकस रहेगा, लिहाजा योग्यता बढ़ाने के लिए इस पर ज्यादा ध्यान देना सबसे जरूरी हो गया है।

विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में यही भावना भरने के लिए प्रथम टेस्ट प्रेप ग्लोबल ओलंपियाड फॉर एप्टीट्यूड (जीओए) और वर्ल्ड जीके ओलंपियाड (डब्ल्यूजीकेओ) समेत ओलंपियाड शृंखला का आयोजन कर रहा है। दोनों ओलंपियाड दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे— स्कूल राउंड और क्षेत्रीय राउंड।
जीओए से छात्र योग्यता निर्माण की तैयारी कर सकेंगे, वहीं डब्ल्यूजीकेओ उन्हें हाल तक की समसामयिक घटनाओं की तैयारी के लिए सक्षम बनाएगा। ग्लोबल ओलंपियाड फॉर एप्टीट्यूड (जीओए) स्कूल राउंड का आयोजन 22 अक्तूबर और 13 नवंबर 2021 को किया जाएगा जबकि वर्ल्ड जीके ओलंपियाड (डब्ल्यूजीकेओ) की परीक्षा 21 अक्तूबर को कराना तय किया गया है।

चयनित उम्मीदवार दूसरे चरण (क्षेत्रीय राउंड) के लिए सफल होंगे जहां क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के श्रेष्ठ छात्र प्रतियोगिता जीतने का प्रयास करेंगे।

प्रथम टेस्ट प्रेप में ओलंपियाड के राष्ट्रीय संयोजक अमित विज ने कहा, 'आज की जरूरत की लिहाज से छात्रों के लिए दक्षता निर्माण सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, ऐसे में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा अधिक कठिन हो जाएगी और इसलिए छात्रों को दक्षता अनुकूल विकसित करने की सख्त जरूरत होगी। दक्षता विकसित करने का एकमात्र तरीका है छात्रों को नियमित अभ्यास करते रहना और मॉक टेस्ट/ओलंपियाड में हिस्सा लेते रहना। ग्लोबल ओलंपियाड आॅन एप्टीट्यूड (जीओए) ऐसी ही ओलंपियाड प्रतिस्पर्धा है जो छात्र की दक्षता को मजबूत करती है और इस दिशा में बढ़ने से रोकने वाली कमियों की पहचान कराती है।'
शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिले की चयन प्रक्रिया और शीर्ष कंपनियों द्वारा नियुक्ति प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में दक्षता पर ही जोर दिया जाता है जहां समसामयिक घटनाओं पर छात्रों की जानकारी की परख एक मुख्य प्रक्रिया मानी जाती है। दक्षता और समसामयिक घटनाओं, इसके महत्व और इसकी गतिशील प्रकृति को देखा जाए तो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में समसामयिक घटनाओं का एक खंड अलग से होता ही है। इसमें छात्रों के ज्ञान की परख की जाती है कि वे दुनिया में चल रही घटनाओं से कितना वाकिफ हैं। कई छात्र सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते वक्त समसामयिक घटनाओं के महत्व को नहीं समझ पाते हैं। लेकिन कम अंक मिलने के बाद वे जान जाएंगे कि समसामयिक घटनाओं की जानकारी रखने का कितना महत्व होता है।

उन्होंने कहा, 'ओलंपियाड के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों को न सिर्फ अपनी दक्षता और जानकारी स्तर परखने का लाभ मिलेगा, बल्कि आॅनलाइन लर्निंग पोर्टल के साथ भी जुड़ पाएंगे जहां उन्हें छोटी—बड़ी घटनाओं के बारे में कंटेंट और स्टडी मैटेरियल्स मिलेंगे और वे क्विज के जरिये प्रैक्टिस कर पाएंगे। छात्रों को जोड़ने की कई मुहिमों में स्कूल स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं जिनसे वे कई स्तर तक अपनी प्रतिभा का आकलन कर सकते हैं। साथ ही दोनों स्तर पर होने वाली लिखित परीक्षाओं में भी वे शामिल हो सकते हैं। स्कूल और क्षेत्रीय स्तर पर जीतने वाले अभ्यर्थियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।'

Have something to say? Post your comment
 
 
More Delhi News
दिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसला
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चा
EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान दिल्ली: मुख्यमंत्री सैनी कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात को पहुंचे कुलदीप बिश्नोई की आवाज पर हो रही है मुलाकात हिसार लोकसभा समेत चुनाव पर हो रही चर्चा कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद पहलवानों vs बृजभूषण पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज तिहाड़ जेल में बंद CM केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में आज रहा इस साल का सबसे गर्म दिन, 39.4 डिग्री मापा गया तापमान मनीष सिसोदिया ने अदालत में लगाई अर्जी, चुनाव प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 24 घंटे में केजरीवाल के कोर्ट से दूसरा झटका, हफ्ते में दो दिन कर सकेंगे वकील से मुलाकात