Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाईकेंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनीहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगीप्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डेविधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौकाकन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 21 घायलकर्नाटक: बीजेपी एमएलसी केपी नंजुंदी ने अपने पद से इस्तीफा दियामुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जहर से मरने की पुष्टि नहीं
Haryana

यूटी अफसरों के साथ बैठक कर विधान भवन में मांगा हरियाणा का हिस्सा

April 16, 2021 07:59 PM

 विधान भवन में हरियाणा की बनती हिस्सेदारी लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के प्रयास लगातार जारी हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को उन्होंने हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की। बैठक में हरियाणा विधान सभा परिसर और एमएलए हॉस्टल से संबंधित वे सभी मसले उठे जो सीधे तौर पर यूटी प्रशासन से संबंधित हैं। इनमें विधान भवन के जीर्णोद्धार, परिसर के बाहरी में स्थित शौचालयों के विस्तार और रखरखाव तथा एमएलए हॉस्टल के सामने बनने वाले पार्क के समयबद्ध निर्माण पर चर्चा हुई। बैठक में चंडीगढ़ की ओर से उपस्थित पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सख्त हिदायदें भी जारी की गईं। बैठक के बाद विधान सभा अध्यक्ष हरियाणा के अधिकारियों के साथ एमएलए हॉस्टल पहुंचे वहां के रखरखाव का जायजा लिया।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठक में मौजूद चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य अभियन्ता सीबी ओझा से विधान भवन में हरियाणा के हिस्से के परिसर का ब्योरा मांगा। मुख्य अभियन्ता इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा सके तो विस अध्यक्ष ने सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा सचिवालय के पास परिसर की इंच-इंच का हिसाब है। गुप्ता ने कहा कि दोनों प्रदेशों के अलग होने के वक्त हुए समझौते का विवरण उपलब्ध है। इनके आधार पर ही यूटी प्रशासन को पंजाब से हरियाणा का हिस्सा दिलाना चाहिए। बैठक में तय हुआ कि इस मसले के हल के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
इस दौरान कैपिटल कॉम्पलैक्स की चहारदिवारी के निर्माण का मामला भी उठा। फिलहाल कॉम्प्लैक्स पर अनेक स्थानों पर तारों की बाड़े लगाई हुई है, जिसमें से अनेक जानवर परिसर में घुस जाते हैं। अनेक बार विधान भवन के तालाबों में जानवरों के गिरने की घटनाएं भी हो जाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा परिसर और एमएलए हॉस्टल के सामने बनने वाले पार्क का काम शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए। इसमें लापरवाही करने वालों की खैर नहीं होगी। विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए की विधानसभा परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल व सत्र के दौरान पुलिस कर्मियों के लिए टॉयलेट, लाइटिंग आदि सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। साथ ही साथ एमएलए हॉस्टल के सामने एक बेहतरीन सुंदर पार्क का निर्माण किया जाए।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री नायब सैनी की दबंगों को चेतावनी,फोन पर व्यापारियों को धमकाने वालों दबंगईयों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे