Friday, April 19, 2024
Follow us on
Haryana

अम्बाला से वी.सी. में जुड़े गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे सांझे प्रयास कोरोना को हराने में होंगे सफल

April 15, 2021 02:56 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से कोविड-19 के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों, पोजीटिव केसों, टीकाकरण के साथ-साथ इससे जुड़े विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसीएस राजीव अरोड़ा को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में एडवाईजरी जारी करने व इसकी प्रति उपायुक्तों को भेजने के भी निर्देश दिए। वीसी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे। 
मुख्यमंत्री ने वीसी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले कईं दिनों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव अचानक बढ़ गया है, इसके तहत हम सबको मिलकर सावधानी बरतनी है। सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ, जिस प्रकार उन्होंने पिछले वर्ष कोरोना के फैलाव को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उसी प्रकार अब भी यह कार्य करना है। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सा संबधी किए गये प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें इस महामारी को गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सख्ती व अपील, दोनों कार्य करने हैं। सावधानी बरतकर ही इस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। मास्क, दो गज की दूरी, सैनीटाईजेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना है। उन्होंने यह भी कहा कि नाईट कफ्र्यू की हमें सख्ती से पालना करवानी है, साथ ही शादी समारोह के आयोजन जो रात में हैं, उसका भी लोग समय बदलें, इसके लिए भी उन्हें कहना है। ऐसी सब बातों को ध्यान रखकर हम कोरोना संक्रमण के फैलाव को काफी हद तक रोक सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के राज्यपालों के साथ वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में चर्चा भी की है। मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद के कार्य में भी हमें कोविड-19 की आवश्यक हिदायतों की पालना करवानी है और व्यवस्था बेहतर रखनी है।
अम्बाला से वीसी में जुड़े गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हम कठिन दौर से गुजर रहें है, सारे देश व हरियाणा प्रदेश में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, उसको नियंत्रित करने के लिए दो तरीके अहम हैं, जिसमें लॉकडाउन व सख्ती शामिल है। हम लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते, जिन्दगी चलती भी रहे और जिन्दगीयां बचती भी रहें, इसके तहत कार्य करना है। सख्ती करके हम कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं। हालांकि इससे लोगों की हमें नाराजगी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने में हर बेहतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहले विभिन्न विभागों ने कोविड-19 के दृष्टिगत अपनी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभाया था, अब वे इस प्रकार नहीं कर रहे हैं। हमें मिलकर धरातल पर कार्य करना है। जो गाईडलाईन जारी होती है उसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी है। सोच-समझकर नाईट कफ्र्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जो लहर चल रही है वह गंभीर एवं प्रभावित हैं, इसके तहत हमें सजग रहकर सावधानी बरतते हुए इसे रोकने के लिए कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माईक्रो कंटेन्मैंट बनाने की बात पर बल दिया है, हमें माईक्रो कंटेनमैंट बनाना चाहिए, हर जिले में मोनिटरिंग कमेटी बनाई जानी चाहिए। जिसमें डीसी, एसपी, सीएमओ व अन्य अधिकारी शामिल रहें जोकि कोरोना सम्बन्धित स्थिति पर निगरानी रखे। हमें यह भी निश्चित करना है कि कोई भी निजी अस्पताल निर्धारित रेटों से बैडों के चार्ज वसूल न करे, इस पर भी नजर रखनी है। होम आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जांच टीमें घर जाकर कर रही हैं, इस पर भी ध्यान देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सबकी एक्टिव सहभागिता से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय पर भी मोनिटरिंग कमेटी गठित की जाये जिससे कि जिलों मेंं कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित क्या स्थिति है उस पर नजर रखी जा सके और यदि जिलों की इससे सम्बन्धित कोई समस्या है उसका भी निपटान किया जा सके। 
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में 1564 एक्टिव केस हैं जिनमें से 96 प्रतिशत होम आईसोलेट हैं। कुल 65 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं, जिले में 10 मरीज सरकारी अस्पताल में बनाये गये कोविड सैंटरों में दाखिल हैं बाकि 55 मरीज मेंदाता, हीलिंग टच सहित अन्य अस्पतालों में दाखिल हैं। जिले में आईसीयू से सम्बन्धित 94 बैड हैं, बैडों की संख्या को बढ़ाने के लिए जो निर्देश दिये गये हैं उसके तहत कार्य किया जायेगा। जिले में टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है, 2 लाख 39 हजार 829 लोगों को वैक्सीन देेने का काम किया गया है। पहली डोज के तहत 209271 को व दूसरी डोज के तहत 30558 लोगों को वैक्सीन देने का काम किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि होम आईसोलेट ऐप जीपीएस के माध्यम से लैस है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर होम आईसोलेट मरीजों से घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछती है और उन्हें आवश्यक जानकारी देती है। उन्होंने स्वयं ऐसे मरीजों से बातचीत कर इस बारे जाना है। लोगों द्वारा इस कार्य की सराहना की जा रही है। 
बैठक में एसएसपी हामिद अख्तर, नगराधीश आंचल भास्कर, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 सुखप्रीत व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। 

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पलवल जिले के 118 वर्ष के धर्मवीर हैं प्रदेश में सबसे बुजुर्ग मतदाता मानवता के कल्याण में रक्तदान पुण्य का कार्य : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
चंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशी
हरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है : नायब सैनी
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, मोटरसाइकिल पर सवार नशा तस्कर को काबू कर 930 ग्राम अफीम बरामद
रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई,चुनाव आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
हरियाणा कांग्रेस में हुई महत्वपूर्ण नियुक्तियां,हरियाणा कांग्रेस के कई विभागों के बनाए गए चेयरमैन , नियुक्त हुए सभी सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दी बधाई, कहा - कांग्रेस की मजबूती के लिए करें काम
लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी की पहली लिस्ट जारी, 5 मजबूत उम्मीदवारों की घोषणा
मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन