Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाईकेंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनीहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगीप्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डेविधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौकाकन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 21 घायलकर्नाटक: बीजेपी एमएलसी केपी नंजुंदी ने अपने पद से इस्तीफा दियामुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जहर से मरने की पुष्टि नहीं
Haryana

अर्जुन चौटाला ने दिया ग्रामीणों को किसान महापंचायत का न्यौता

February 26, 2021 03:43 PM

युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने शुक्रवार को रानियां विधानसभा के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों को आगामी 3 मार्च को ऐलनाबाद में होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का न्यौता दिया।
अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन अर्जुन चौटाला ने गांव रामपुर थेड़ी, रणजीतपुर थेड़ी, जीवननगर, संतनगर, हरिपुरा, दमदमा, धर्मपुरा, हारणी, मत्तुवाला, बाहिया, ढुडियांवाली, बणी व नथोर आदि में ग्रामीणों को किसान महापंचायत का न्यौता देने के साथ-साथ उन्हें केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीनों कृषि कानूनों की जानकारी देते हुए उन्हें पूरी तरह से किसान विरोधी बताया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ये तीनों कानून किसानों व कृषि को पूरी तरह से बर्बाद करने वाले और बड़े पूंजीपति घरानों के हाथों गुलाम बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान हितों के लिए ही हरियाणा विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया है।
अर्जुन चौटाला ने कहा कि वे पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने चौधरी देवी लाल के बाद अपने लाभ के पदों को हाशिए पर रखते हुए किसान हितों को प्राथमिकता दी है। युवा इनेलो नेता ने कहा कि केंद्र सरकार इन कानूनों के खिलाफ बोलने वाले किसी भी नेता अथवा संगठन को जबरन देशद्रोही करार दे रही है जो एक लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अभी तक 250 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं मगर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं की है। उन्होंने कहा कि देशभर में करीब 4200 विधायक हैं मगर इनमें से किसी ने भी अभय सिंह चौटाला द्वारा किसान हित के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने जैसा कदम नहीं उठाया। उन्होंने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं से आह्वान किया कि वे अपने निजी हितों को तिलांजलि देकर किसान हितों के समर्थन में अपने पदों से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, रामकुमार नैन, सुभाष नैन, जरनैल सिंह चंदी, धर्मवीर नैन व संदीप गोदारा सहित अनेक इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री नायब सैनी की दबंगों को चेतावनी,फोन पर व्यापारियों को धमकाने वालों दबंगईयों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे