Thursday, April 25, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्रEC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदानशेनझोउ-18 क्रू को आज अंतरिक्ष स्टेशन पर लॉन्च करेगा चीनअमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधितराहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकनदिल्ली: मुख्यमंत्री सैनी कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात को पहुंचे कुलदीप बिश्नोई की आवाज पर हो रही है मुलाकात हिसार लोकसभा समेत चुनाव पर हो रही चर्चा कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूदप्रधानमंत्री मोदी ने सीएम मोहन यादव के साथ भोपाल में किया रोड शो
Haryana

अम्बाला:बाल महोत्सव 2020 के परिणाम घोषित

November 29, 2020 05:19 PM

अम्बाला 29 नवंबर :- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत इस वर्ष बाल महोत्सव ऑनलाइन मनाया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत जिला उपायुक्त महोदय अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में बाल महोत्सव के दौरान जिला से 16465 बच्चों ने भाग लिया जिन का रिजल्ट आज आनलाईन ही घोषित कर दिया गया है। कोविड-19 के कारण इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन में जिला अंबाला के गवर्नमेंट स्कूल एडिट स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल वे इनके अलावा आंगनवाड़ी से बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंबाला मंडल बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी किया जाएगा और हमारा उद्देश्य है कि जिले के सभी बच्चे इससे जुड़े। विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आज घोषित परिणामों के अंतर्गत 6 माह से 1 साल तक के बच्चों के बेबी शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेहान द्वितीय स्थान प्रतीक एवं तृतीय स्थान पर जपलीन कौर रहे एज ग्रुप 1 वर्ष से 2 वर्ष यह बच्चों के प्रथम स्थान पर भुवनया द्वितीय स्थान पर नाईसा तृतीय स्थान पर धैर्या इसी में 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों में प्रथम स्थान पर अनाया द्वितीय स्थान पर तन्मय गर्ग तृतीय स्थान पर मनहर एवं कंसोलेशन पुरस्कार के लिए अधिया विजई रहे एवम डांस क्लासिकल 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर विदाई आनंद एवं वर्णिका द्वितीय स्थान पर पावनी अग्रवाल तृतीय स्थान पर एंजेल विजई रहे क्लासिकल सोलो डांस 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वृंदा द्वितीय स्थान पर चितवन वालिया तृतीय स्थान पर सोवाणशी शर्मा विजय रहे इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लवया खन्ना द्वितीय पर अनन्या भसीन तृतीय स्थान पर अनुकृति शर्मा में विजई रहे सोलो डांस फिल्मी सॉन्ग 3 से 5 वर्ग प्रतियोगिता में सान्या दूसरे सर पर ध्वनि साहनी तृतीय स्थान पर चाहत गुलाटी सांत्वना पुरस्कार के लिए कृति शर्मा विजय रहे इसी में 5 से 10 वर्ष वर्ष प्रतियोगिता में वान्या सेठी द्वितीय स्थान पर कृतिका तृतीय स्थान पर माही विजई रहे इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अद्वितीय भारती द्वितीय स्थान पर तान्या तृतीय स्थान पर सिद्धार्थ सहगल विजई रहे इसी में 15 वर्ष से 18 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपाशा शर्मा द्वितीय स्थान पर अनुश्रेया तृतीय स्थान पर सान्या वर्मा विजई रहे सोलो डांस फोक सोंग 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता बे प्रथम स्थान पर परीक्षा द्वितीय स्थान पर हूरवी तृतीय स्थान पर दीपांशी इसी में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरशीन कौर द्वितीय स्थान पर हिमांशी तृतीय स्थान पर वेदाई आंनद सांत्वना पुरस्कार के लिए राबिया बोला विजय रहे इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वाणी द्वितीय स्थान पर गुरलीन कौर एवं तृतीय स्थान पर शगुन जांगड़ा विजय रहे इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीना द्वितीय स्थान पर ईशा तृतीय स्थान पर गुरलीन कौर एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए लव्या विजय रहे ग्रुप डांस ऑन फोक सोंग 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिद्धि और उसके साथी द्वितीय स्थान पर मनजीत कौर और उसके साथी विजय रहे इसी बे 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में ईशा ऐड ग्रुप प्रथम ज्योति ऐड ग्रुप द्वितीय महक एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे फैंसी ड्रेस 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में गुरनाम प्रथम आरव द्वितीय आरूष तृतीय एवम् कासनी और राघव सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए बेस्ट ड्रामेबाज 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम विराज द्वितीय आरवी तृतीय निताली और दित्या सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में मुग्धा प्रथम रियाणा द्वितीय तयेशा तृतीय जैसमिका और प्रांशि सांत्वना पुरस्कार के लिए चुनी गई कार्ड मेकिंग जीरो से 5 वर्ष प्रतियोगिता में रिवांश सिंह प्रथम जीवांश द्वितीय हरगुन वीर सिंह तृतीय जशनप्रीत सिंह सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गये इसी में 5 से 10 प्रतियोगिता में प्राणियों प्रथम अनन्या द्वितीय सार्थक भाटिया तृतीय आयुष एवं ओम सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम तनिष्क द्वितीय अमृत और सोरया सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में कनिका प्रथम उदय वर्मा द्वितीय महक गर्ग तृतीय स्थान पर रहे स्केचिंग मैं 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में अनन्या यादव प्रथम सोमिल द्वितीय आर्यन तृतीय स्थान पर रहे इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में अमन अली प्रथम जगजोत सिंह द्वितीय दृष्टि चौहान तृतीय मधुर और रिया सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में मोहम्मद दाऊद प्रथम भारत द्वितीय अनिरुद्ध तृतीय आरु और कोमल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए पोस्टर मेकिंग 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में काशीष चौहान प्रथम रूंश वर्मा द्वितीय सनाया और जुझार तृतीय सर पर लुवास और मुस्कान सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में युवराज मथारू प्रथम रूपांजलि द्वितीय अभिनव मिश्रा तृतीय गीतांशु और दिव्यांश सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में मोहमद दाऊद और कनिष्ठा प्रथम तुषार द्वितीय तेजिन्दर तृतीय मुस्कान और पूजा सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए फेस पेंटिंग 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में खुशी तोमर प्रथम आरु द्वितीय उर्वशी तृतीय श्रीजना और साहिल छात्र पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में नितिन धीमान प्रथम खुशबू द्वितीय महक गर्ग तृतीय स्थान पर रहे रंगोली में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में नवीशा सिंगला प्रथम स्वर्णिम ओझा द्वितीय अर्षप्रीत कौर तृतीय अंजलि और दिशा सांत्वना पुरस्कार के लिए चुनी गई इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में लवया प्रथम दीप द्वितीय रूह मीत तृतीय सविता और काजल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए क्लास डेकोरेशन में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में आदर्श प्रथम मानसी द्वितीय दिव्या तृतीय अश्विनी और संस्कृति सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में लव्या प्रथम गुरदीप कौर द्वितीय सिमरन कौर तृतीय नीतू सांत्वना पुरस्कार प्रकार के लिए चुने गए दिया कर दिया कैंडल डेकोरेशन 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में विराज खन्ना प्रथम जीवांश द्वितीय हरनीत कौर तृतीय हरगुनवीर और दर्पण सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में सक्षम प्रथम विधि जैन द्वितीय अद्विका तृतीय खुशप्रीत और आयुष सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम अनन्या द्वितीय हर्षिता अरोड़ा तृतीय सानवी गुप्ता और सुखबीर सिंह सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में लव्या प्रथम आस्था द्वितीय रूप और यश तृतीय यशिका और शेफाली सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए क्ले मॉडलिंग 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में हरगुनवीर सिंह प्रथम रूहानिका द्वितीय जियांश तृतीय शिफात और मनसीरत कौर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम मनोमय द्वितीय प्रियांशु आर्य तृतीय आदित्य और लेशा सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में मनराज प्रथम सृष्टि द्वितीय गुरमिलन कौर तृतीय सवनीत कौर और विवेक सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में चेतन प्रथम शावेतांक द्वितीय दीक्षांत और दिव्या तृतीय सलीना गुप्ता सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए एस्से राइटिंग में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में अनन्या यादव प्रथम नीनू मल्होत्रा द्वितीय आरोही तृतीय सुखमन कौर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में रिद्धिमा कालसिया प्रथम ईशा द्वितीय सुखबीर सिंह तृतीय गुरसिमर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में पार्थ भाटिया प्रथम अंजली चोपड़ा द्वितीय मनप्रीत कौर तृतीय अमनप्रीत कौर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट में 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में मीनू प्रथम तृषा अग्रवाल द्वितीय राजनंदनी तृतीय सार्थक भाटिया सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में भावी प्रथम कनिष्ठा द्वितीय नेहल तृतीय ख्वाइश सांत्वना पुरस्कार के लिए चुनी गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में महक प्रथम मोनिका द्वितीय पलक तृतीय आरजू सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 10 से 15 वर्ष वर्ग में तानिया प्रथम मानिक द्वितीय प्रियांश गुलाटी तृतीय तनिष्का और सानिध्य सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में लक्ष्य प्रथम ओम आदित्य त्रिपाठी द्वितीय सुनिधि तृतीय ध्रुव गर्ग और अदिति सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए पैट्रियोटिक सोलो सोंग 5 से 10 वर्ष प्रतियोगिता में निपुण प्रथम आयुष द्वितीय अनाइश तृतीय दक्ष सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए इसी में 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में राजीव प्रथम जतिन द्वितीय निहाल महाजन तृतीय निवेदिता भारद्वाज सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गयेे ग्रुप डांस फिल्मी सॉन्ग पर 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में नित्य अग्रवाल एवं ग्रुप प्रथम मनन एवं ग्रुप द्वितीय सानिया एवं ग्रुप तृतीय आर्यन राठी एवं ग्रुप सांत्वना प्रकार के लिए चुने गए ग्रुप डांस क्लासिकल सॉन्ग 10 से 15 वर्ष प्रतियोगिता में विधि धीमान एवं ग्रुप प्रथम स्थान पर रहे इसी में 15 से 18 वर्ष प्रतियोगिता में जानवी चुग प्रथम स्थान पर रहे। बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने सभी अधिकारीगण, निर्णायक मंडल, आजीवन सदस्यों, स्टाफ के सदस्यों, बच्चों व अभिभावकों के साथ मीडिया का इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे