Friday, March 29, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
पटना से अहमदाबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंदौर में उतरीमुख्तार का शव पोस्टमॉर्टम हाउस से निकला, गाजीपुर लेकर जा रही पुलिसजिला नूंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, 9336 अवैध शराब की बोतलों को ले जाते हुए ट्रक को किया काबूटीबी को हराने के लिए सरकार-समाज का साझा प्रयास जरूरी : डॉ. सुनील कुमारगुरुग्राम स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र में बने डिजिटल साइन लैंगुएज लैब में बधिर मतदाताओं के लिए संकेत भाषा में तैयार हुआ वीडियोचुनाव का पर्व-देश का गर्व में प्रत्येक मतदाता दे अपना योगदान – अनुराग अग्रवालसीएम योगी आज शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में करेंगे जनसभाश्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
Haryana

म्हारा उम्मीदवार भी चौखा, म्हारा विकास भी चौखा:धनखड़

October 28, 2020 08:20 PM

गोहाना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने आज कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि बरोदा का चुनाव परिणाम गठबंधन सरकार के विकास कार्यों पर जनता के बीच होगा। आज गांव सिवानका में भारी जनसभा को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की जीत बरोदा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पहलवान किसान के बेटे होते है और किसान की पहली पसंद भी पहलवान होते है

धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने सबसे बेहतरीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पहलवान को टिकट बरोदा हलके की शख्सियत होने की वजह से मिला, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को चमचा होने के कारण मिली। उन्होंने कहा कि पहलवान की जीत, बरोदा के सभी लोगों की जीत, जबकि विरोधी प्रत्याशी की जीत बरोदा हलके की नहीं सिर्फ किलोई की जीत होगी। उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त ने पूरे विश्व में भारत की शान का झंडा बुलंद किया और अब वे बरोदा के विधायक बनकर उसे विकास के मामले में भी देश में नंबर एक हल्का बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शान और पहचान होते है किसान,जवान और पहलवान ।
ओमप्रकाश धनखड़ ने भूपेंद्र हुड्डा पर करारा वार करते हुए कहा कि लूट और झूठ की सरकार को जनता 6 साल पहले ही नकार चुकी है और बरोदा के चुनाव में भी भूपेंद्र हुड्डा को जनता यह बता देगी कि वह भाजपा के विकास में विश्वास रखती है और कांग्रेस की विनाशकारी नीतियों को नकारती है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों की भलाई का सबसे अधिक काम मोदी सरकार की अगुवाई में हुआ। भाजपा की सरकारों में आज ढाई एकड़ के किसान को 72 हजार से अधिक की आमदनी हो रही है। भाजपा सरकारों में जहां किसानों को फसलों के सबसे अधिक दाम मिले वहीं नए कृषि कानूनों के जरिए उन्हें ज्यादा मुनाफा हासिल करने का दरवाजा खोला गया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिचौलिये और मुनाफाखोर किसानों का हक मारते थे लेकिन भाजपा ने आज किसान को सारी बंदिशों से मुक्त करते हुए उसे खुद की फसल को खुद के रेट पर बेचने का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब मतदान का समय आता है तब बरोदा में आ जाता है और जब विकास करवाने की बात आती है तो वह किलोई में चला जाता है। हुड्डा ने हमेशा क्षेत्रवाद की राजनीति की है। कृषि अध्यादेशों का विरोध किसान नहीं विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों की आंखों में केवल धूल झोंकने का काम किया है और किसानों को बरगलाकर उनके वोट हासिल किए हैं,जबकि किसानों की वास्तविक हितैषी भाजपा सरकार है। जनसभा में जिलाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, रणधीर लाठवाल, ओमबीर वत्स व कैप्टन भूपेंद्र मौजूद रहे।

*म्हारा उम्मीदवार भी चौखा, म्हारा विकास भी चौखा और कांग्रेस तै कतई ना खाइयों धौखा*

भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि जितने भी पार्टियां के उम्मीदवार खड़े हैं,सारे उम्मीदवारों में सबतै चौखा उम्मीदवार भाजपा का है। योगेश्वर दत्त आप लोगों से विकास के नाम पर वोट मांग रहा है लेकिन दूसरे पार्टी के उम्मीदवार जात-पात व क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं ।म्हारे उम्मीदवार ने टिकट बांटने से पहले ही हल्के में इतना विकास करवा दिया,जितना कांग्रेस नै इस हल्के में दस साल में नहीं करवाया। इसलिए मैं आप सभी हल्का वासियों को यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की बातों में आकर धोखा ना खा जाइयो ।

*हुड्डा कहवै मेरा आखरी उपचुनाव*

भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहा है कि यह उपचुनाव मेरा आखिरी चुनाव है और बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि अंत समय में पुण्य के काम करने चाहिए। इस बात का हुड्डा को भी पता है कि इस हलके के लिए योग्य उम्मीदवार कौन सा है फिर भी वह एक ऐसे उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांग रहा है जिस पर कई तरह के आरोप है ऐसा इंसान हल्के का कैसे विकास करेगा।

*किसान की हितैषी भाजपा सरकार*

प्रदेश में आज तक की विभिन्न सरकारों में किसानों का सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली सरकार भाजपा सरकार है, जिसने किसानों को 5600 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में बाट दिए और एक सरकार कांग्रेस की सरकार थी जिसने किसानों के साथ ढाई-ढाई रुपए के मुआवजे का चैक देकर एक भद्दा मजाक किया था। भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि योगेश्वर दत्त एक ऐसा पहलवान है जिस की राह पर देश का हर एक पहलवान चलना चाहता है बजरंग पुनिया जैसा चर्चित पहलवान भी आज इसीलिए चर्चित है, क्योंकि वह योगेश्वर दत्त के दिखाए रास्ते पर चला। योगेश्वर दत्त ने पहलवानी के साथ-साथ अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिससे देश में प्रदेश का सीना गर्व से ऊंचा होता है और ऐसे ही कार्यों के बदौलत उसको देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न अवार्ड मिला है।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
जिला नूंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, 9336 अवैध शराब की बोतलों को ले जाते हुए ट्रक को किया काबू टीबी को हराने के लिए सरकार-समाज का साझा प्रयास जरूरी : डॉ. सुनील कुमार गुरुग्राम स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र में बने डिजिटल साइन लैंगुएज लैब में बधिर मतदाताओं के लिए संकेत भाषा में तैयार हुआ वीडियो चुनाव का पर्व-देश का गर्व में प्रत्येक मतदाता दे अपना योगदान – अनुराग अग्रवाल जहां-जहां पानी की कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे:अभय यादव
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित
अंबाला सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का 6 दशकों के त्याग तपस्या पश्चात् हुआ देहावसान
प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाकर नहीं रखेंगे तो हमारी पीढिय़ों को पानी-भोजन कैसे मिलेगा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, एक नौजवान लड़के को 38.56 ग्राम स्मैक/ हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार