Friday, March 29, 2024
Follow us on
Haryana

अम्बाला;स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

August 13, 2020 04:13 PM

अनाज मंडी अम्बाला शहर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर आज अनाज मंडी अम्बाला शहर में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर कार्यक्रम में प्रस्तुत की जाने वाली प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। एडीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समारोह से सम्बन्धित कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि कार्यक्रम को और भव्य तरीके से मनाया जा सके। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे, ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
एडीसी जगदीप ढांडा ने बताया कि 14 अगस्त को फाईनल रिहर्सल अनाज मंडी अम्बाला शहर में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में होगी। जिला स्तरीय समारोह में कोरोना के दृष्टिगत सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाईजर सहित अन्य आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। जिला स्तरीय समारोह में परेड कमांडर सुनील कुमार एचपीएस डीएसपी के नेतृत्व में मार्चपास्ट व पुलिस की टुकडियों का प्रदर्शन किया गया। जिला पुलिस (पुरूष) की टुकडी का नेतृत्व एसआई रवि कुमार द्वारा, जिला पुलिस (महिला) की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई उर्मिला, जीआरपी पुलिस की टुकडी का नेतृत्व एएसआई हरिओम व होमगार्ड की टुकडी का नेतृत्व एसआई राकेश कुमार की अगुवाई में किया गया। ये सभी टुकडिय़ां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी इसी प्रकार प्रदर्शन करेंगी। 
समारोह के सफल आयोजन के दृष्टिïगत पुलिस डीएवी स्कूल के बच्चों ने मार्चपास्ट के दौरान बैंड की प्रस्तुति दी गई। जिला स्तरीय समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन के विद्यार्थियों द्वारा कोरियोग्राफी (रूकमणी भामा नृत्य), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलबेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मां मनै मरवाईए ना, गर्भ ते बाहर निकलके हिन्दुस्तान देखना चाहुं हुं (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ) विषय पर प्रेरणाप्रद प्रस्तुति, सोहन लाल डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा हरियाणवी नृत्य मरोड़ा मत मारै मर जूंगी, एसडी विद्या मन्दिर अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत दिल दिया है, जान भी देगें ऐ वतन तेरे लिए, व एसए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की रिहर्सल की गई।
इस मौके पर एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस, नगराधीश अशोक कुमार, जीएम रोडवेज गौरी मिड्डा, सीईओ जिला परिषद अनुराग ढालिया, डीएसपी सुल्तान सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, बागवानी अधिकारी अजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता निशांत, दिनेश गाबा, प्रिंसीपल अमृत कौर, डीपीई भीमसेन, हैडमास्टर राजेन्द्र कुमार जिंदु, रमनजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह, लैक्चरर ज्योति सहित अन्य उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
जहां-जहां पानी की कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे:अभय यादव
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित
अंबाला सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का 6 दशकों के त्याग तपस्या पश्चात् हुआ देहावसान
प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाकर नहीं रखेंगे तो हमारी पीढिय़ों को पानी-भोजन कैसे मिलेगा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, एक नौजवान लड़के को 38.56 ग्राम स्मैक/ हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार चंडीगढ़:निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
चंडीगढ़:हरियाणा बाल संरक्षण परिषद की चेयरपर्सन रंजीता मेहता कार्यभार से मुक्त,राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आदेश किए जारी, बाल संरक्षण परिषद में नए चेयरपर्सन की नियुक्ति होने तक महिला एवं बाल विभाग करेगा देखरेख
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में इनेलो के पार्टी कार्यालय प्रेसवार्ता की
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मित्र वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज के अंबाला कैंट स्थित निवास स्थान पहुंचकर उन्हें तिलक लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।