Friday, April 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हम सभी लोकसभा और करनाल विधानसभा चुनाव बड़े अंतराल से जीतेंगे: मनोहर लालकालका और पंचकूला विधानसभा में 21 व 28 अप्रैल को होगी सीएम सैनी की विजय संकल्प रैलीपलवल जिले के 118 वर्ष के धर्मवीर हैं प्रदेश में सबसे बुजुर्ग मतदातामानवता के कल्याण में रक्तदान पुण्य का कार्य : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवाहमारा मिशन संसद में जाकर लोगों के मुद्दों को उठाना है- PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जारी किया मेनिफेस्टोपंजाब: सुनीता केजरीवाल ने AAP के लोकसभा प्रत्याशियों से की मुलाकातविक्रम सिंह सैनी ओस्का के चंडीगढ़ कोर्डिनेटर नियुक्तपीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...'
International

धमाके से दहल उठी लेबनान की राजधानी बेरूत, 78 की मौत, सैकड़ों घायल,एमरजेंसी लागू

August 05, 2020 01:46 AM

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार शाम बड़ा धमाका हुआ। तट के पास खड़े एक जहाज में विस्फोट हुआ, जो पटाखों से भरा हुआ था। धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है। धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं। बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमले में 78 लोगों की जान गई है जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं। विस्फोट में 10 किलोमीटर तक के घरों को नुकसान हुआ है। घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर रहने वाली बेरूत निवासी रानिया मसरी ने बताया, ‘‘विस्फोट इतना तेज था कि घर की खिड़कियां टूट गईं। मुझे लगा कि यह भूकंप है।’’

इंटीरियर मिनिस्टर ने स्थानीय मीडिया को घटना के बारे में बताया कि पोर्ट में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट था। लेबनान कस्टम से पूछा जाना चाहिए कि इतनी भारी मात्रा में पोर्ट पर अमोनियम नाइट्रेट क्या कर रहा था? वहीं, दूसरी ओर लेबनान ब्रॉडकास्टर मायाडेन ने कस्टम के निदेशक के हवाले से बताया कि करीब एक टन नाइट्रेट में विस्फोट हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री को रॉकेट स्ट्राइक या विस्फोटक से जहाज को उड़ाने का शक

इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि पूरे देश में धमाके की आवाज सुनी गई है। जिस तरह का ये धमाका है, हमें रॉकेट स्ट्राइक या विस्फोटक से जहाज को उड़ाने का शक है। ये जानबूझकर किया गया भी हो सकता है, या फिर वजह कुछ और भी हो सकती है।

लेबनान के भारतीय दूतावास ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की।

 

बेरूत के होटल डीयू हॉस्पिटल में 500 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री हसन दीब ने बुधवार को शोक का दिन घोषित किया है। वहीं, राष्ट्रपति मिशेल एउन ने तत्काल डिफेंस काउंसिल की बैठक बुलाई है।यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, मंगलवार को हुआ धमाका लेबनान से 240 किलोमीटर दूर पड़ोसी देश साइप्रस में भी महसूस किया गया। साइप्रस के विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने भी ट्वीट किया- वे लेबनान सरकार की सहायता के लिए बात कर रहे हैं।बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट के बाद शहर के कई हिस्से में धुआं फैल गया। आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से खिड़कियां टूट गईं और एक घर की छत भी गिर गई।

 
Have something to say? Post your comment
 
More International News
स्लोवाकिया राष्ट्रपति चुनाव में रूस समर्थक लीडर की जीत, 53 फीसदी वोट के साथ पीटर पेलेग्रिनी को बहुमत चीन: किंघई के मंग्या शहर में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जापान में पूर्वी तट के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी होली की शुभकामनाएं मॉस्को में गोलीबारी कर 140 लोगों की जान लेने वाले चारों आतंकी गिरफ्तार मॉस्को आतंकी हमला: क्रोकस सिटी हॉल के एक टॉयलेट में मिले 28 शव रूस: मॉस्को आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 93 हुई, हमले में शामिल सभी 11 लोग गिरफ्तार पाकिस्तान में दो बड़े आतंकी हमले, सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर हुआ अटैक अर्जेंटीना में डेंगू का कहर, अब तक एक लाख से अधिक मामले सामने आए यूक्रेन की मदद के लिए 300 मिलियन डॉलर के हथियार भेजेगा अमेरिका