Friday, March 29, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
सीएम केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ीजहां-जहां पानी की कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे:अभय यादवउत्तराखंड: नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्याकेंद्र सरकार ने मनरेगा से जुड़े संशोधन का नोटिफिकेशन जारी किया, बढ़ेगी मजदूरीउत्तराखंड: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के मर्डर की जांच के लिए SIT गठितCM केजरीवाल के लिए 7 दिन की अतिरिक्त हिरासत की मांग करेगी EDहरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषितअंबाला सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का 6 दशकों के त्याग तपस्या पश्चात् हुआ देहावसान
Haryana

सुपर हाइवे पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हरियाणा, कल मिलेगी 8 नेशनल हाईवे की सौगात – दुष्यंत चौटाला

July 13, 2020 07:41 PM

मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नितिन गडकरी 8 नेशनल हाइवे समेत 11 सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए हरियाणा को समर्पित करेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 16 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन नेशनल और स्टे हाइवे व बाईपास से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और हरियाणा तेज रफ्तार व सुरक्षित सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी व उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे। सोमवार को यह जानकारी उन्होंने चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों को दी।

 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 16 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं का राज्य को तोहफा देंगे। इन विकास परियोजनाओं में रोहतक से जींद होते हुए पंजाब बॉर्डर तक जाने वाला हाइवेकुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद से नारनौल को जोड़ने वाला ग्रीनफील्ड हाइवे,नारनौल व रेवाड़ी के बाईपासदादरी-महेंद्रगढ़-नारनौल फोरलेन सड़क मार्ग समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्र से आग्रह करते हुए यह मांग की थी कि प्रदेश में सड़कों से संबंधित प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि इस्माइलाबाद-नारनौल ग्रीनफील्ड हाइवे से राज्य के5 लोकसभा क्षेत्र (कुरुक्षेत्रकरनालसोनीपतरोहतक व भिवानी-महेंद्रगढ़) जुड़ेंगेजिससे आपसी कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ-साथ उद्योगों के कार्यों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सड़क विकास परियोजना दिल्ली-मुंबई और कोलकता-अमृतसर औद्योगिक कॉरिडोर का हिस्सा है और इनके शुरू होने से निवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा उद्यमी हरियाणा की तरफ आएंगे।

 

मंगलवार को जिन सड़क योजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें8650 करोड़ रुपये की 227 किलोमीटर वाला इस्माईलाबाद-नारनौल नेशनल हाइवे सबसे अहम है जो दिसंबर 2022 तक पूरा होगा। इसके अलावा 1380 करोड़ रुपये की लागत से नारनौल का6-लेन बाइपास और अटेली मंडी से नारनौल का 4-लेन मार्ग भी बनेगा जिसकी लम्बाई 41 किलोमीटर होगी। इसके साथ ही रेवाड़ी से अटेली मंडी के बीच 43 किलोमीटर की सड़क भी 4-लेन बनेगी जिसपर 1057 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंगलवार को ही गुड़गांव-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग भी 4 और 6-लेन बनेगा जिसपर 1524 करोड़ रुपये खर्च आएगा। नितिन गडकरी 958 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेवाड़ी बाइपास की भी आधारशिला रखेंगे जिसकी लम्बाई 14 किलोमीटर होगी। सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद तक की सड़क की 4-लेनिंग का काम भी शुरू होगा जिस पर कुल 2709 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इस मार्ग की कुल लम्बाई80 किलोमीटर होगी। साथ ही उत्तरप्रदेश-हरियाणा सीमा से रोहना तक के 40 किलोमीटर के मार्ग को भी 4-लेन किया जाएगा जिस पर 1509 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही रोहना-हसनगढ़ से झज्जर तक की 35 किलोमीटर की सड़क भी 4-लेन बनेगी और इस पर 1183 करोड़ रुपये खर्चा आएगा। मंगलवार के उद्घाटनों में जींद से नरवाना होते हुए पंजाब सीमा तक जाने वाली सड़क की 4-लेनिंग का प्रोजेक्ट भी शामिल है जिस पर 857करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और यह पिछले महीने की पूरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जींद जिले को ही एक और सौगात देकर जाएंगे जिसके तहत जींद से करनाल तक की 85 किलोमीटर सड़क को 200 करोड़ रुपये खर्च कर दोबारा बनाया जाएगा।

 

इन नेशनल हाइवेस्टेट हाइवे और बाइपास के कार्य शुरू होने और पूरा होने से हरियाणा में तेज रफ्तार आधुनिक सड़कों का नया जाल बिछेगा और यहां विकास कार्यों में तेज़ी आएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसी तरह नारनौल में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है और इसको लेकर पिछले दिनों सरकार ने समीक्षा भी की। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब के लिए रेलवे ने अपना शेयर भी रिलीज कर दिया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा रेलमार्गसड़क मार्ग और हवाई मार्ग के इंटीग्रेटिड नेटवर्क को मजबूत कर रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए यहां रोजगारतरक्की और बेहतर जीवनशैली का आधार तैयार करेगा। उपमुख्यमंत्री ने इस सभी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हरियाणावासियों को अग्रिम बधाई दी।


Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
जहां-जहां पानी की कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे:अभय यादव
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित
अंबाला सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का 6 दशकों के त्याग तपस्या पश्चात् हुआ देहावसान
प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाकर नहीं रखेंगे तो हमारी पीढिय़ों को पानी-भोजन कैसे मिलेगा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, एक नौजवान लड़के को 38.56 ग्राम स्मैक/ हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार चंडीगढ़:निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
चंडीगढ़:हरियाणा बाल संरक्षण परिषद की चेयरपर्सन रंजीता मेहता कार्यभार से मुक्त,राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आदेश किए जारी, बाल संरक्षण परिषद में नए चेयरपर्सन की नियुक्ति होने तक महिला एवं बाल विभाग करेगा देखरेख
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में इनेलो के पार्टी कार्यालय प्रेसवार्ता की
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मित्र वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज के अंबाला कैंट स्थित निवास स्थान पहुंचकर उन्हें तिलक लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।