पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने गुरुवार को बड़ा ही सख्त फैसला लिया है। अब राज्य में शनिवार, रविवार और किसी भी सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी रहेगी। असल में सूबे में बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है। इसी पर विचार के लिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई।
कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह फैसला लिया है। इस लॉकडाउन का राज्य में सख्ती से पालन किया जाएगा। सरकार के फैसले के अनुसार अब शनिवार, रविवार और छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। अब हर वीकेंड कोई भी दुकान, बाजार व दफ्तर नहीं खुलेंगे। सिर्फ औद्योगिक इकाइयां खुल सकती हैं। साथ ही जरूरत के सामान की दुकानें करियाना, दूध, दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी।
सीएम ने साफ किया कि हालात सामान्य होने तक लॉकडाउन के दौरान सिर्फ ई-पास के साथ ही किसी को भी कहीं आने-जाने की अनुमति होगी। आम नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी या दूसरी दूसरी सेवाओं से जुड़े लोग कोवा ऐप्प से वाजिब कारण के साथ ई-पास डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से राज्य में आने वाले हर किसी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।