COURTESY DAINIK BHASKAR AUG 17
मुलाना विधायक को थप्पड़ मारने वाले युवक को मिली जमानत
रिमांड में कोई साजिश नहीं सामने आई, विधायक सारवान की सिक्योरिटी बढ़ाई
भास्कर न्यूज | मुलाना
सरदेहड़ी गांव में एक कार्यक्रम में मुलाना विधायक संतोष सारवान को थप्पड़ मारने वाले तलविंद्र को कोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई। मंगलवार को कोर्ट ने तलविंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
दूसरी तरफ विधायक की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में एक लेडी एएसआई व 3 महिला कांस्टेबल अतिरिक्त लगाए गए हैं। साथ ही संबंधित एसएचओ को भी सुरक्षा पर नजर रखने को कहा गया है। 12 अगस्त को सरदेहड़ी में एक उद्घाटन समारोह में गांव के तलविंद्र ने विधायक को थप्पड़ मार दिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया था। उसके खिलाफ सरपंच जलसिंह की शिकायत पर मारपीट, लोकसेवक को डराने, जान से मारने की धमकी देने और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया था। सरपंच ने आशंका जताई थी कि इस मामले में किसी की साजिश या रंजिश हो सकती है। हालांकि तलविंद्र के परिजनों ने कहा था कि उनका बेटा दिमागी बीमारी से परेशान है और 7 साल से उपचार चल रहा है। एक दिन के रिमांड पर पूछताछ में किसी की साजिश या रंजिश सामने नहीं आई थी