चंडीगढ़: चंडीगढ़ के एलांते मॉल (Elante) में बम होने की अफवाह के बाद पूरे मॉल को खाली करवा दिया गया. चंडीगढ़ पुलिस को पीसीआर (PCR) पर सूचना मिली कि एलांते मॉल में बम रखा है जो जल्द ही फटने वाला है. इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन-फानन में मॉल को खाली करवाया गया. लेकिन, अब तक की जांच में यह महज कोरी अफवाह लग रही है.
अब चंडीगढ़ पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने पीसीआर पर एलांते मॉल में बम होने की सूचना दी. दरअसल, एलांते मॉल में बकरीद की छुट्टी के कारण काफी भीड़ थी और ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस के मुताबिक, एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि मॉल में बम है जो थोड़ी देर में फटने वाला है. इसके बाद पूरा मॉल खाली करवा दिया गया