Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
MP: भोपाल में आज 7.15 बजे पीएम मोदी का रोड शोकांग्रेस पार्टी एक्सपोज हो गई,' सैम पित्रोदा के बयान पर बोले अमित शाहकांग्रेस हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेगी,' बोले पीएम मोदीबिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाईकेंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनीहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगीप्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डेविधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
Rajasthan

सरहद पार जाती है बरात, पर दुल्हन नहीं आती साथ अजीत बन गए हैं अब ‘भारतीय’ राजस्थान के ‘सोधा’ समुदाय के

July 08, 2019 06:52 AM

COURTESY NBT JULY 8

सरहद पार जाती है बरात, पर दुल्हन नहीं आती साथ


अजीत बन गए हैं अब ‘भारतीय’
राजस्थान के ‘सोधा’ समुदाय के

लोगों की ज्यादातर शादियां पाकिस्तान के उमरकोट में होती हैं
Ashwani Vyas
अजीत सिंह अपनी पत्नी सरोज के साथ
पाकिस्तान के उमरकोट के रहने वाले अजीत सिंह सोधा की तो यही कहानी है। अजीत अब भारतीय नागरिक बन गए हैं। वह 2007 में आईटी डिप्लोमा लेकर जोधपुर आए थे। उन्हें कम्प्यूटर ऑपरेटर की जॉब मिली। 2011 में उनकी शादी सिरोही (राजस्थान) में हुई। इसके बाद पाकिस्तान में रह रहे उनके चार भाई और एक बहन भी भारत आ गए। हालांकि सारे भाई-बहन पिछले तीन साल में माता-पिता का चेहरा नहीं देख पाए हैं लेकिन इसे लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है। अजीत ने कहा कि चार बार उन्होंने वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार रद्द कर दिया गया। अब स्काइप, वाट्सऐप पर विडियो कॉल के जरिए माता-पिता का चेहरा देख लेते हैं।
Himanshi.Dhawan@timesgroup.com

 

जैसलमेर : राजस्थान में जैसलमेर के बैया गांव से बारात सरहद पार पाकिस्तान जाती है लेकिन बारात की वापसी पर दुल्हन इस पार नहीं आती। बैया गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर है। 23 साल के विक्रम सिंह भाटी सरहद पार पाकिस्तान के सिनोई गांव में मई में शादी करने गए थे। यह गांव पाकिस्तान के उमरकोट जिले में पड़ता है। विक्रम के माता-पिता ने नम आंखों से बैया गांव में विडियो कॉल पर अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। विक्रम ने काफी दिन ससुराल में गुजारे और अब वहां से बिना दुल्हन भारत लौटे हैं। विक्रम के पास पत्नी का कोई फोटो तक नहीं है, जिसे वह देख सकें। उनके बड़े भाई की भी शादी उसी गांव में हुई। उन्होंने वीजा के लिए अपनी दूल्हन के वीजा के लिए दौड़भाग की लेकिन सब बेकार रहा, उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा। विक्रम और उनका परिवार ‘सोधा’ राजपूत हैं।

सोधा राजपूतों के घर-घर की यही कहानी है। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर और कुछ अन्य हिस्सों में इस समुदाय के लोग रहते हैं लेकिन इनकी शादियां पाकिस्तान में होती हैं, जहां से दुल्हन बड़ी मुश्किल से भारत आ पाती है। सोधा लोग गोत्र सिस्टम में यकीन करते हैं और गोत्र के बाहर शादियां करते हैं। भारत-पाकिस्तान का बंटवारा तो हो गया लेकिन सोधा राजपूतों की सरहद पार शादियों पर इस बंटवारे का कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि 1965 तक इनकी शादियों में बॉर्डर भी बाधा नहीं था। यह लोग और उधर के लोग भी बेरोकटोक बॉर्डर पार करके शादियां करते थे। लेकिन अब तो शादियां, अंतिम संस्कार, सालगिरह सब सीमा पर तनाव की भेंट चढ़ गए हैं। बाड़मेर में ‘खेजड़ का पार’ गांव के महेंद्र सिंह की शादी 8 मार्च को पाकिस्तान के उसी सिनोई गांव में तय थी। लेकिन इसी दौरान 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। थार एक्सप्रेस का आना-जाना रुक गया। महेंद्र ने पाकिस्तान के लिए जितनी टिकटें बुक कराई थीं सारी कैंसल करानी पड़ी। इसके बाद अप्रैल में वह बारात लेकर शादी करने पाकिस्तान जा सके। महेंद्र अभी पिछले हफ्ते लौटे हैं लेकिन दुल्हन। उसको वीजा नहीं मिला और उसे पाकिस्तान में छोड़कर आना पड़ा।

सोधा समुदाय के लिए पिछले 20 साल से काम कर रहे हिंदू सिंह सोधा का कहना है कि भारतीय इतने पढ़े-लिखे हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदूओं की वे पहली पसंद हैं। चूंकि हिंदू वहां अल्पसंख्यक है, इसलिए भी वे भारत आकर बसना चाहते हैं। शादियां इसमें बड़ी भूमिका अदा कर रही

Have something to say? Post your comment
 
 
More Rajasthan News
राजस्थान: झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के नामांकन के लिए जयपुर रवाना हुईं राजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ED की छापेमारी राजस्थान उपचुनाव: करणपुर सीट से बीजेपी की हार, कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह जीते जयपुर: प्रेमचंद बैरबा आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर जाएंगे, नए CM के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां को मिली जिम्मेदारी
जयपुर - राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी बोलीं-हत्या के पीछे मेरी कोई भूमिका नहीं