मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद जिला मुख्यालय पर करोड़ो रूपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये जिसमें 15 करोड़ रूपये की लागत से जींद- पानीपत रेलवे लाईन के नीचे बनाये गये अण्डर पास तथा बुटाना ब्रांच के नीचे तीन करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बनाये गये अण्डरब्रिज का उद्घाटन किया ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जींद के ईगराह गांव में बनने वाले स्वतंत्र जलघर, गोबिन्दपूरा गांव में बनने वाले जलघर, शामलों कलां से किनाना सड़क, शामलों खुर्द से किनाना, बुराडहैर से किनाना, घिमाना से किनाना, घिमाना से बिशनपुरा, शाहपुर से श्री राग खेड़ा, शाहपुर से जीवनपुर तथा जींद सफीदों रोड़ को जींद- गोहाना रोड़ से जोडऩे वाली सड़कों का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर मिडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से पूर्व की सरकारे जींद को रैलिया करने तक ही सीमित रखती थी लेकिन हमारी सरकार ने विकास के मामले में जींद को पीछे नही रहने दिया इसी लिए जींद को केंद्र मानकर इसे 7 नेशनल हाइवे से जोड़ा गया है इसलिए प्रदेश में जींद ही ऐसा एकमात्र जिला है जो सात-सात नेशनल हाइवे से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश को करीब 27 हजार चिकित्सकों की आवश्यकता है जबकि निजी चिकित्सकों को भी शामिल कर केवल 18 हजार चिकित्सक प्रदेश भर में है। इसलिए सरकार ने मेडिकल कालेज बढ़ाने का प्रयास किया है और वर्तमान में हर वर्ष 1450 डाक्टर दाखिला ले रहे जिसे आने वाले समय में 2000 तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा जींद को 400 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली पेयजल परियोजना से नहरी पानी मुहैया करवाया जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में पेयजल कि भारी किल्लत थी। उन्होने यह भी कहा कि सरकारी नौकरीयां उपलब्ध करवाने की एक निश्चित सीमा है इसलिए इस क्षेत्र में औद्योगिक ईकाई स्थापित करने के लिए भी प्रयास किए जाएगें।