COURTESY NBT JAN 29
काठमांडू : पिछले साल यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की एक फ्लाइट काठमांडू में लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान हादसे की जांच में यह सामने आया है कि पायलट की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। कॉकपिट में सिगरेट पीने के कारण हादसा हुआ जिसमें 51 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। नेपाल के त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हुए हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई। अब जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि विमान में पायलट ने अगर स्मोकिंग नहीं की होती तो यह हादसा नहीं होता। यूएस-बांग्ला एयरलाइन बॉमबार्डियर UBG-211 के फ्लाइट इंचार्ज पायलट की लापरवाही ही विमान हादसे की वजह थी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी की नीति फ्लाइट में नो स्मोकिंग की है, लेकिन नियमों को नजरअंदाज कर पायलट को सिगरेट ले जाने दिया गया।