Thursday, April 25, 2024
Follow us on
Entertainment

रिलीज हुई 69 अपोजिट एटरैक्ट वेब सीरीज

December 26, 2018 03:39 PM
विश्व का अब तक का सबसे लंबा चलने वाला वेब सीरीज 69 अपोजिट एटरैक्ट सोशल मीडिया पर रिलीज कर दी गई। इस मौके पर हौज खास के एक होटल में शानदार पार्टी दी गई। इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए वेब सीरीज के डायरेक्टर एवं ऐक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि नक्ष एवं दक्ष प्रोडक्शन हाउस मुंबई द्वारा  1200 एपिसोड की एक वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है जो करीब 6 सालों तक चलेगा। इसकी मार्केटिंग इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट द्वारा पूरे विश्व में किया जा रहा है। जबकि इस सीरीज के प्रोड्यूसर पॉपकॉन  फिलिक्स है।
अमित अग्रवाल ने आगे बताया कि यह इंडिया की पहली गोरिल्ला मेकिंग स्टाइल की सीरीज है। इस वेब सीरीज में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों के कलाकार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद यह है कि हम इस वेब सीरिज में उन कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का  मौका मिले जो बॉलीवुड में एक अच्छा ब्रेक पाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं पर उन्हें वो मौका नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि हर साल कम से कम 30 हजार छात्र देश भर के फिल्म ऐक्टिंग स्कूलों से निकलते हैं लेकिन उनमें से औसतन सिर्फ एक हजार को ही काम मिल पाता है। शेष सारे लोगों को अंधेरे में खो जाने के लिए विवश होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आने वाले 75 महीने में हर महीने में कम से कम तीन एपिसोड दिखाए जाएंगे। हमारी कोशिश यह भी है कि हर दिन हम 30-30 सेकेंड और एक-एक मिनट के एपिसोड दिखाएं। इस मौके पर इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा, मोनिका चड्ढा, नक्ष एंड दक्ष प्रोडक्शन मुंबई के विजय सिंह शेखावत, प्रियंका जैन, फैशन डिजाइनर प्रीति यादव, फैशन एक्स के पवन रूहल, नितीन राणा, दीपक रावत, मॉडल निशा शर्मा, धनंजय कुकरेती, ईएलएफ कैफे एंड बार के दानिश बानी, शाहीद बानी, जिब्रान शेख, अक्षय अरोड़ा, राजीव तिवारी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन एंकर तान्या शर्मा कर रही थी।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Entertainment News
सलमान खान फायरिंग केस: दिल्ली क्राइम ब्रांच मुंबई पहुंची, आरोपियों से करेगी पूछताछ सलमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली जिम्मेदारी Oscars 2024: 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर' को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन
मशहूर रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी बने 'बिग बॉस 17' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपये-चमचमाती गाड़ी
टॉप 3 से बाहर 'TV की बहू' अंकिता लोखंडे, नहीं लेकर जा पाईं ट्रॉफी, फैन्स निराश विनर बनने से चूके अरुण