COURTESY NBT DE 7
ऐसे हो रही है जमीन घोटाले की जांच!• दीपक आहूजा, गुड़गांव : हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में गुड़गांव के सेक्टर 58 से 67 तक किसानों की जिन जमीनों का अधिग्रहण हुआ था, उससे जुड़े सवालों का जवाब सीबीआई टीम यहां के गांवों में खंगाल रही है। कथित जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई के पास 12 सवाल हैं, जिन्हें करीब 20 बड़े किसानों को दो पेज का फॉर्म देकर उनका जवाब मांगा गया है। इन सवालों में 2009 में कितनी जमीन थी, सेक्शन 4 से पहले व बाद में कितनी बेची, यह सलाह किस बिल्डर या अफसर ने दी, कितना मुआवजा मिला वगैरह। 8गुड़गांव टाइ