Thursday, April 25, 2024
Follow us on
Uttrakhand

एयरपोर्ट एक, उद्घाटन दो बार, उड़ान एक भी नहीं

December 03, 2018 06:28 AM

COURTESY THE NBT DEC3

एयरपोर्ट एक, उद्घाटन दो बार, उड़ान एक भी नहीं


दिल्ली तक पहुंचा मामला
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नैनी सैनी एयरपोर्ट बढ़ा सकता है बीजेपी की मुश्किल
लोगों में नाराजगी
PTI
सोशल एक्टिविस्ट मनोज कुमार जोशी के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया। मनोज 15 नवंबर से मौन सत्याग्रह पर हैं। इन युवाओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव के वक्त पर पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने सपना दिखाया था कि हवाई सेवा शुरू होगी। हमें भी उम्मीद थी कि कम से कम आपात स्थिति में मरीजों को इसके जरिए बड़े हॉस्पिटल तक तो ले जाया जा सकेगा, क्योंकि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं तो बदहाल हैं। पवन महर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त हमें ठगा गया लेकिन अब लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।


Poonam.Pandey

@timesgroup.com

• नई दिल्ली : एक ऐसा एयरपोर्ट जिसकी उड़ान शुरू होने के लिए एक नहीं बल्कि दो बार उद्घाटन हो चुका है, लेकिन अब भी उड़ान को तरस रहा है। उत्तराखंड में यह अब बीजेपी की मुश्किल बड़ा रहा है और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को इस मसले पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस भी चुप्पी साधे बैठी है क्योंकि यह मसला बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के गले की भी फांस है। नेपाल और चीन बॉर्डर से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का यह एयरपोर्ट विधानसभा चुनाव में भी अहम मसला बना था और बीजेपी ने इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी।

कांग्रेस-बीजेपी दोनों सरकार ने किया है उद्घाटन : नैनी सैनी एयरपोर्ट में हवाई पट्टी वैसे तो करीब 25 साल पहले ही बन कर तैयार हो गई लेकिन अब तक इसमें नियमित उड़ान शुरू नहीं हो पाई है। 2016 में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका उद्घाटन कर करीब एक महीने स्टेट प्लेन के जरिए पिथौरागढ़- देहरादून की मुफ्त उड़ान शुरू भी की, लेकिन यह चुनावी पैंतरा साबित हुआ। लोगों ने कांग्रेस पर गुस्सा निकाला और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार सत्ता में आ गई। करीब दो महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में फिर से देहरादून से पिथौरागढ़ ट्रायल उड़ान को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बीजेपी के राज्य के कई नेता भी इसमें पहुंचे। लेकिन नियमित उड़ान शुरू होने की तारीख आगे खिसकती रही। दो बार उद्घाटन होने के बावजूद उड़ान शुरू न होने से अब यह मजाक का सबब भी बन गया है। साथ ही लोगों का गुस्सा भी दिख रहा है। कहा जा रहा है कि अभी तो डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की परमिशन ही नहीं मिल पाई है।
25 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी हवाई पट्टी

Have something to say? Post your comment
 
 
More Uttrakhand News
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए 11 लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन लोकसभा चुनाव के चलते आज से 72 घंटे के लिए सील होगी उत्तराखंड-नेपाल सीमा उत्तराखंड: नैनीताल में बड़ा हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, 8 लोगों की मौत उत्तराखंड: देहरादून में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना उत्तराखंड: नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या उत्तराखंड: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के मर्डर की जांच के लिए SIT गठित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2024, आज से 14 मार्च तक ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा हल्द्वानी हिंसा के 9 दंगाइयों के पोस्टर जारी, संपत्तियों की कुर्की भी शुरू उत्तराखंड: हिंसा से झुलसने के बाद हल्द्वानी में पटरी पर लौट रही जिंदगी, अब इंटरनेट भी बहाल उत्तराखंड में 4 IAS और 7 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर