डीआईजी श्री बी सतीश बालन IPS के दिशा निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एसटीएफ गुरुग्राम टीम इंचार्ज डा0. सुनील कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 21.10.18 को 1. इकबाल पुत्र पंछी जाति मेव निवासी बुबलहेडी थाना पिनगवां जिला नूहॅं। 2. राहिल पुत्र मोरमल जाति मेव निवासी बुबलहेडी थाना पिनगवां जिला नूहॅं। 3. वहिद पुत्र रहमान जाति मेव निवासी बुबलहेडी थाना पिनगवां जिला नूहॅं। 4. सददाम पुत्र रशीद जाति मेव निवासी ढाणा थाना पिनगवां जिला नूहंॅ। को ।एटीएम मशीन को हैंग करके रुपये निकालने के जुर्म मे गिरफतार किया गया। आरोपी फरिदाबाद, दिल्ली व गरुग्राम मे सक्रिय है काफी दिनो से अन्य व्यक्ति भी इनके साथ शामिल होकर बैंको मे अपने खाते खुलवाकर अपने ।ज्ड कार्ड इनको दे देते है ।ज्ड केार्ड के द्वारा डी बोल्ट ।ज्ड मशीन मे रुपये निकालते समय मशीन का स्वीच आंफ कर देते है। जिससे रुपये निकल जाते है और निकले हुये रुपयो का मशीन मे रिकार्ड नही रहता फिर बनेजवउमत बंतम पर फोन करके ।ज्ड खाता धारक के रुपये न निकलने की शिकायत करते है फिर ।ध्ब मे रुपये वापिस आ जाते है जो इस प्रकार की काफी वारदातो क अन्जाम दे चुके है जिनके गिरोह के 100-150 सदस्य छब्त् मे सक्रिय है जिनके कब्जे से 75 ।ज्ड कार्ड अलग-अलग बैंको के बरामद हुए व एक क्रेटा कार न0ण् भ्त्93.9850 बरामद हुई। जिनका अदालत से रिमाण्ड प्राप्त करके गहनता से पुछताछ की जा रही है।