Friday, April 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...'अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदानछत्तीसगढ़ के बीजापुर में फटा UBGL सेल, CRPF का एक जवान घायल2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है', अमरोहा में बोले पीएम मोदीचंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशीपंजाब में बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को फांसीहरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपासलमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुई
Dharam Karam

धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी से बरसेगा धन, हो जाएंगे मालामाल

October 27, 2016 04:01 PM

धनतेरस के मौके पर बाजार की रौनक देखते ही बनती है. लोग खूब खरीदारी के लिए बाहर निकलते हैं.इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.

धनरतेरस पर धन वर्षा हो, इसलिए ये 5 चीजें जरूर खरीदें -
- धन का वरदान पाने के लिए पानी का बर्तन खरीदें.
- कारोबार में उन्नति के लिए धातु का दीपक खरीदें.
- संतान से जुड़ी समस्या हो तो थाली या कटोरी खरीदें.
- अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए धातु की घंटी खरीदें.
- घर में सुख-शांति के लिए खाना पकाने का बर्तन खरीदें.

धनतेरस पर आपको इन चीजों को भी खरीदना चाहिए-
- इस दिन बर्तन, आभूषण, धनिया, गणेश-लक्ष्मी जी वाला चांदी का सिक्का खरीदें.
- इसके अलावा वाहन ,भूमि भवन ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम कपड़े घरेलू सामान खरीद सकते हैं.
- बर्तन खरीदें तो इसे खाली घर ना लाएं. इसमें अनाज, मिठाई या मेवे भरकर लाएं.
- घर लाकर सामान पर गंगा जल छिड़कें. रोली लगाएं और कलावा बांध दें. दिपावली की पूजा में इनको पास रखें.

धनतेरस पर क्यों खरीदे जाते हैं पीतल के बर्तन...

इन बातों को भी रखें ध्यान -
-पानी रखने के लिए धातु से बना कोई बर्तन खरीदें.
-गणेश और लक्ष्मी की अलग-अलग मूर्तियां खरीदें.
- खील-बताशे, मिट्टी के दीपक ज़रूर खरीदें.
- अंकों का बना हुआ धन का कोई यन्त्र भी खरीदें और धनतेरस के दिन इन सबकी पूजा करें.

धनतेरस के लिए याद रखने वाली बातें- 

- दिवाली की सफाई धनतेरस के पहले ही कर ली जानी चाहिए.
- धनतेरस पर कुबेर के साथ धन्वंतरि की भी पूजा करें.
- इस दिन सोना, चांदी, पीतल या स्टील के सामान ही खरीदें.
- धनतेरस के दिन लोहे का सामान खरीदने से बचना चाहिए.
- दिवाली के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति भी इसी दिन खरीदें.
- धनतेरस के दिन जरूरतमंदों को दान करने से विशेष लाभ होता है.

Have something to say? Post your comment
 
More Dharam Karam News